Hindi, asked by vintavishwakarma73, 13 days ago

निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर उस पर पाँच ऐसे प्रश्न तैयार कीजिए। जिनके उत्तर एक -एक वाक्य में हो।

राजेंद्र बाबू के निकट संपर्क में आने का अवसर मुझे सन १९३७ में मिला जब वे काँग्रेस के अध्यक्ष के रुप में महिला विद्यापीठ महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास करने प्रयाग आए। उनसे ज्ञात हुआ कि उनके संयुक्त परिवार में पंद्रह सोलह पौत्रियाँ है जिनकी पढ़ाई की व्यवस्था नहीं हो पाई है। मैं यदि अपने छात्रावास में रखकर उन्हें विद्यापीठ की परीक्षाओं में बैठा सकूँ तो उन्हें कुछ विद्या प्राप्त सो सकेगी।​

Answers

Answered by jyotidevi2393
1

लेखक को राजेन्द्र बाबू के निकट संपर्क में आने का अवसर कब मिला?

लेखक को राजेन्द्र बाबू के निकट संपर्क में आने का अवसर कैसे मिला?

उनके संयुक्त परिवार में कितनी पौत्रीयां थी?

उनकी पौत्रियों को शिक्षा कैसे प्राप्त कराई जा सकती थी?

लेखक सन् १९३७ में कहा शिलान्यास करने गए थे?

Similar questions