Hindi, asked by jazeelajabir2004, 1 month ago

निम्नलिखित गद्यांश ध्यान से पढ़िए और उत्तर लिखिए -
समस्त ग्रन्थों एवं ज्ञानी अनुभवी जनों का कहना है कि जीवन एक कर्मक्षेत्र है । हमें कर्म के लिए जीवन मिला है कठिनाइयाँ एवं दुख और कष्ट हमारे शत्रु हैं जिनका हमें सामना करना है और उनके विरुद्ध संघर्ष करके हमें विजयी बनना है । अंग्रेज़ी के स् यशस्वी नाटककार शेक्सपीयर ने ठीक ही कहा है कि " कायर अपनी मृत्यु से पूर्व अनेक बार मृत्यु का अनुभव कर चुके होते हैं, f वीर एक से अधिक बार कभी नही मरते हैं । "
विश्व के प्रायः समस्त महापुरुषों के जीवन वृत्त , अमरीका के निर्माता जॉर्ज वाशिंगटन और राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से लेकर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन - चरित्र हमें यह शिक्षा देते है कि महानता का रहस्य संघर्षशीलता और अपराजेय व्यक्तित्व में है । इन महापुरुषों को जीवन में अनेक संकटों का सामना करना पड़ा परंतु वे घबराए नहीं, संघर्ष करते रहे और अंत में सफल हुए । संघर्ष के मार्ग में अकेला ही चलना पड़ता है । कोई बाहरी शक्ति आपकी सहायता नहीं करती है । परिश्रम,दृढ़ इच्छा - शक्ति व लगन आदि मानवीय गुण व्यक्त को संघर्ष करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं ।
क ) अनुभवी जनों का कहना क्या है ?
ख ) शेक्सपीयर ने क्या कहा है ?
ग ) विश्व के महापुरुषों के जीवन चरित्र हमें क्या शिक्षा देते हैं ?​

Answers

Answered by ahmadmarghoob31
0

Answer:

१.अनुभवी जनो का यह कहना है कि जीवन एक कर्म क्षेत्र है।हमें कर्म के लिए जीवन मिला है ।

२.शेक्सपियर ने कहा है कि " कायर अपनी मृत्यु से पूर्व अनेक बार मृत्यु का अनुभव कर चुके होते है , वीर एक से अधिक बार कभी नहीं मरते "।

३. विश्व के महापुरुष हमें यह शिक्षा देते है कि महानता का रहस्य संघर्ष शीलता और अपराजय व्यक्तित्व में है

Similar questions