निम्नलिखित गद्याशको पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए।
मगर टाइम-टेबिल बना लेना एक बात है, उस पर अमल करना दूसरी बात | पहले ही दिन उसकी अवहेलना शुरू हो जाती| मैदान की
वह सुखद हरियाली, हवा के हलके-हकले झोंके, फुटबाल की वह उछल-कूद, कबड्डी के वह दाँव-घात, वॉलीबाल की वह तेजी
और फुरती, मुझे अज्ञात और अनिवार्य रूप से खींच ले जाती और वहाँ जाते ही मैं सब कुछ भूल जाता | वह जानलेवा टाइम-टेबिल,
वह आँखफोड़ पुस्तकें, किसी की याद न रहती और भाई साहब को नसीहत और फ़जीहत का अवसर मिल जाता | मैं उनके साये से
भागता, उनकी आँखों से दूर रहने की चेष्टा करता, कमरे में इस तरह दबे पाँव आता कि उन्हें खबर न हो । उनकी नजर मेरी ओर उठी
और मेरे प्राण निकले। हमेशा सर पर एक नगी तलवार-सी लटकती मालूम होती | फिर भी जैसे मौत और विपत्ति के बीच भी आदमी
मोह और माया के बंधन में जकड़ा रहता है, मैं फटकार और घुड़कियाँ खाकर भी खेलकूद का तिरस्कार न कर सकता था।
लेखक कहाँ जाकर सब कुछ भूल जाता था?
। अपने कमरे में
II. विद्यालय सेबाहर
खेल के मैदान में
IV.भाई साहब के कमरे में
Answers
Answered by
0
Answer:
hjjkkkao9thank hahhjj ioo
Similar questions