Hindi, asked by dabasvirender, 6 months ago

निम्नलिखित गदयांश को पढ़कर प्रश्न संख्या 1 से 3 तक के उत्तर दीजिए - सांप्रदायिकता आज हमारे देश में अत्यंत भयंकर समस्या बन गई है l यहाँ विभिन्न जाति एवं धर्म के लोग रहते हैं l संविधान ने सभी को धार्मिक स्वतंत्रता दी है l यदि सभी लोग दूसरे धर्मों के प्रति सहिष्णुता का भाव रखें, तो कोई समस्या नहीं है l किंतु जब दूसरे धर्मों के प्रति घृणा और असहिष्णुता का भाव रखा जाए, तो यह भावना ही सांप्रदायिकता कहलाती है l इसके कारण कई बार सांप्रदायिक दंगे भड़क उठते हैं l सांप्रदायिकता से राष्ट्र तथा समाज को बहुत हानि उठानी पड़ती है l इससे समाज में अस्थिरता पैदा होती है l लोगों में भय, असुरक्षा, अविश्वास और संघर्ष की भावना पैदा हो जाती है l सांप्रदायिकता आपसी सद्भाव को नष्ट कर डालती है l
1. जब दूसरे धर्मों के प्रति घृणा और असहिष्णुता का भाव रखा जाता है, तो इस कारण क्या होता है ?
option
राष्ट्र को कोई नुकसान नहीं होता है
सांप्रदायिक दंगे भड़क उठते हैं
केवल समाज को सबसे अधिक चोट पहुँचती है
सभी प्रेम भाव से रहते हैं
2. सांप्रदायिकता क्या नष्ट कर देती है ?
option
आपसी सद्भाव
धार्मिक स्वतंत्रता
आपसी विश्वास
सहिष्णुता
3. संविधान ने सभी को क्या दिया है ?
option
स्वतंत्र भारत
आर्थिक स्वतंत्रता
असहिष्णुता
धार्मिक स्वतंत्रता​

Answers

Answered by adityanagdeve03
0

Answer:

2 सी द्भा

3 धार्मिक स्वतंत्रता

1 2सरा

Similar questions