निम्नलिखित गधांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पुछे गए प्रश्नों के उत्तरों में से सही उत्तर वाले विकल्प छांकर लिखिए (5) मैं जिस मकान में ठहरा उसके सामने एक पहाड़ी पेड़ खड़ा था | हवा के तेज झोकोन से वह पूरा का हिल जाता, झुक जाता था | हवा हल्की होने पर फिर सीधा हो जाता था – हाँ, पेड़ की जड़ सदा स्थिर रहती थी | यूँ ही देखते-देखते मेरा ध्यान एक ठूँठ पर गया | वह हवा के तेज झोकोन में भी स्थिर खड़ा था | शक्ल- सूरत में वह मुर्दे के समान निर्जीव थ | मन में दो शब्द गुजने लगे- ‘न हिलना न झुकना’ मन में आया परिस्थितियों के सामने न हिलना और न झुकना ही वीरता है | परंतु ठूँठ की ओर देखा- वह वीर कहाँ, वह तो ठूँठ है, मृतक है | जो जीवित है वह हिल रहा है | जो मृतक है वह स्थिर है | वास्तव में परिस्थितियों से समझौता करना ही जीवन है | विश्व की भाषा है-दे-ले | विश्व की जीवन प्रणाली है- कह-सुन | विश्व की यात्रा का पाठ है- इन तीनों का समन्वय है जीवन-हिलना-झुकना और समझौता-समन्वय | जिसमें या नहीं है, वह जड़ है; भले ही वह ठूँठ की तरह निर्जीव हॉप या रावण की तरह जिद्दी | उलझन है, हिलना- झुकना समझौता करना ही महत्वपूर्ण है या स्थिरता और दृढ़ता का मुली अधिक है | (क) पहाड़ी पेड़ पर हवा हल्की होने का क्या प्रभाव पड़ता है- * 1 point (i) वह झुक जाता था वह पूरा हिल जाता था वह फिर से सीधा हो जात था वह स्थिर खड़ा रहता था | (ख) ठूँठ किन स्थितियों में भी ष्टिर खड़ा रहता था - * 1 point (i) वहा के तेज झोंकों में (ii) स्थिर हवा में (iii) हल्की हवाओं में (iv) हवा की सामान्य गीत में | (ग) विश्व का भाषा क्या है – * 1 point (i) हिल – डुल (ii) लेन – डेन (iii) दे – ले (झुकना – समझौता करना | (घ) जिसमें हिलना-झुकना-समझौता-समन्वय नहीं वह किसकी तरह जिद्दी है- * 1 point (i) रावण की तरह (ii) ठूँठ की तरह (iii) जीवन की तरह (iv) पहाड़ी पेड़ की तरह | (ङ) जीवन की असली बात क्या है- * 1 point (i) झुकना व समझौता करना (ii) व्यवहार में समझौता-सिद्धान्त मेंदृढ़ता (iii). हिलना व झुकना (iv) मानना – मनवाना |
Answers
Answered by
0
1 वह फिर से सीधा हो जात था वह स्थिर खड़ा रहता था |
2 वहा के तेज झोंकों में
3) दे – ले
4रावण की तरह
5व्यवहार में समझौता-सिद्धान्त मेंदृढ़ता
Similar questions