Hindi, asked by Prabhaschakraborty, 1 month ago

निम्नलिखित हर प्रश्न का उत्तर दो-तीन वाक्यों में लिखिए।
(क) पक्षी कड़वी निबौरी को सोने की कटोरी के मैदा से क्यों अच्छा बताता है ?
T,​

Answers

Answered by pujagiyabgp
1

Answer:

परतंत्र जीवन सदैव कष्टमय होता है। ऐसे समय में मन की स्वतंत्रता समाप्त हो जाती है। स्वतंत्र जीवन में कठिनाइयाँ भी कितनी अधिक क्यों न हों, वह गुलामी के जीवन से अच्छा होता है। अतः पक्षी भी खुले में रहकर मैदा से भरी सोने की कटोरी की अपेक्षा नीम के कड़वे फल खाना अधिक पसंद करते हैं।

Answered by parasmalj981
1

Answer:

चिड़िया को कड़वी निबोरी सोने की कटोरी में मिली मैदा से इसलिए अच्छी लगती है क्योंकि वह स्वतंत्र होती है। पिंजरे में उसको अच्छे पकवान अवश्य मिलते हैं परन्तु अपनी स्वतंत्रता की कीमत पर। उसको कैदी बनकर रहने से अच्छा स्वतंत्र रहकर कड़वी निबोरी खाना अच्छा लगता है।

Similar questions