निम्नलिखित जानकारी के अाधार पर साबुत का विज्ञापन
कपडो की मैल हटाना
) गीला पण दुर करना
चमक लाना
झकाझक बनाना
Answers
Answer:
घर के सभी लोगों की देखभाल से लेकर उनके कपड़ों तक की जिम्मेदारी आपके ऊपर है। कितना मुश्किल है ना सबके कपड़ों और उन कपड़ों की क्वालिटी को बरकरार रखना? कैसे कपड़ों को धोएं ताकि उनकी उम्र में इजाफा हो, बता रही हैं शाश्वती
आपके कपड़े आपको कितने प्यारे हैं, यह हमसे बेहतर भला कौन जान सकता है? कितने शौक से आप न सिर्फ अपने लिए, बल्कि घर के अन्य सदस्यों के लिए भी कपड़ों का चुनाव करती हैं। फिर उनकी सफाई के दौरान भी तो खास ध्यान रखने की जरूरत है। कपड़े धोते वक्त साबुन या सर्फ के चुनाव से लेकर कपड़ों को साफ करने का तरीका तक मायने रखता है। इस बात को जानना बेहद जरूरी है कि कौन-से कपड़े किस तरह से धोए जाएं ताकि न सिर्फ कपड़े अच्छी तरह से साफ हों, बल्कि उनकी उम्र भी बढ़े।
घर के सभी लोगों की देखभाल से लेकर उनके कपड़ों तक की जिम्मेदारी आपके ऊपर है। कितना मुश्किल है ना सबके कपड़ों और उन कपड़ों की क्वालिटी को बरकरार रखना? कैसे कपड़ों को धोएं ताकि उनकी उम्र में इजाफा हो, बता रही हैं शाश्वती
आपके कपड़े आपको कितने प्यारे हैं, यह हमसे बेहतर भला कौन जान सकता है? कितने शौक से आप न सिर्फ अपने लिए, बल्कि घर के अन्य सदस्यों के लिए भी कपड़ों का चुनाव करती हैं। फिर उनकी सफाई के दौरान भी तो खास ध्यान रखने की जरूरत है। कपड़े धोते वक्त साबुन या सर्फ के चुनाव से लेकर कपड़ों को साफ करने का तरीका तक मायने रखता है। इस बात को जानना बेहद जरूरी है कि कौन-से कपड़े किस तरह से धोए जाएं ताकि न सिर्फ कपड़े अच्छी तरह से साफ हों, बल्कि उनकी उम्र भी बढ़े।
ज्यादा सर्फ, बिल्कुल नहीं
कोई भी चीज संतुलित मात्रा में ही अच्छी लगती है। अपने कपड़ों की धुलाई के वक्त भी इस बात को ध्यान में रखें। सर्फ या साबुन का इस्तेमाल कपड़ों के अनुपात को ध्यान में रखते हुए करें। बहुत ज्यादा सर्फ या साबुन के इस्तेमाल से आपके कपड़ों पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है, खासतौर पर जब आप सूती, ऊनी या सिल्क के कपड़े धो रही हों। बहुत ज्यादा सर्फ के इस्तेमाल से सूती कपड़ों को इतना नुकसान हो जाता है कि उसकी भरपाई भी संभव नहीं।
दिशा-निर्देश पढ़ें
कपड़ों को धोने से पहले उस पर लिखे दिशा-निर्देशों को जरूर पढ़ लें। इन दिशा-निर्देशों को अपनाकर आप अपने कपड़ों की उम्र बढ़ सकती हैं। बहुत गर्म पानी में कपड़ों को नहीं धोएं, वरना वे सिकुड़ सकते हैं। अगर किसी खास कपड़े को हाथ से धोने के लिए कहा गया है तो उसे हाथ से ही धोएं।
ध्यान से धोएं कपड़े
कपड़ों को धोते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत होती है। कपड़ों को हमेशा उल्टा करके साफ करें ताकि कपड़ों का रंग न उड़े। साथ ही कपड़ों को ब्लीच न करें। ब्लीच करने से कपड़े कमजोर हो जाते हैं। कपड़ों के पीलेपन को कम करने के लिए उस जगह पर नीबू का रस लगाएं और उसे ठंडे पानी में आधे घंटे रखें। फिर उसे धो लें। साथ ही सफेद और रंगीन कपड़ों को अलग-अलग धोएं।
Answer:
निम्नलिखित जानकारी के अाधार पर साबुत का विज्ञापन
कपडो की मैल हटाना
) गीला पण दुर करना
चमक लाना
झकाझक बनाना