Hindi, asked by umashankarradhe1535, 9 months ago

निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र-लेखन कीजिए : 5 अंक
समित नमिता शर्मा, 5 रतना विला. देशमुख वाड़ा, कोल्हापुर से अपने मित्र
नंदन नंदिनी शिदे, 13, चंदन बाग, सामंत रोड, कोल्हापुर को अंतर-विद्यालयीन
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में बधाई-फा
भेजता/भेजती है।​

Answers

Answered by PravinRatta
42

अपने मित्र को वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर बधाई देने हेतु पत्र ऐसे लिखें

नंदन शिदे,

13, चंदन बाग,

सामंत रोड, कोल्हापुर

24 फरवरी, 2020

प्रिय मित्र,

मुझे कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है।

मुझे जानकारी मिली कि तुमने अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई। तुम्हे मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई। तुम आगे भी अपने काबिलियत से परचम लहराते रहो और अपने माता पिता का नाम रौशन करो।

उम्मीद है हमारी जल्द मुलाकात होगी। मिलने पर विस्तार से बातें करेंगे। एक बार फिर से तुम्हे बधाई और शुभकामनाएं।

तुम्हारा मित्र,

समित शर्मा,

5 रतना विला.

देशमुख वाड़ा, कोल्हापुर

Similar questions