निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र-लेखन कीजिए : रतन बिला, देसाई पाड़ा, कोल्हापुर से नमित/नमिता गायकवाड़ अपने मित्र नंदन/ नंदिनी पेंडसे, रामनगर सामंत रोड, कोल्हापुर को उसके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बधाई-पत्र भेजता/भेजती है। अथवा
Answers
पत्र लेखन।
Explanation:
रतन बिला,
देसाई पाड़ा,
कोल्हापुर।
दिनांक: २७ अक्टूबर,२०२१
प्रिय मित्र नंदन,
नमस्ते।
कैसे हो तुम नंदन? मैं यहाँ स्वस्थ हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी स्वस्थ होंगे।
इस पत्र के द्वारा मैं तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाइयां देना चाहता हूँ। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि तुम्हें जीवन में सारी खुशियाँ और कामयाबी मिलती रहे। अपना जन्मदिन खुशी और उत्साह से मनाना।
मैं इस साल परीक्षा के कारण तुम्हारे जन्मदिन में शामिल नही हो पाऊँगा। इसके लिए तुमसे क्षमा चाहता हूँ।
इस पत्र के साथ मैंने तुम्हारे लिए एक प्यारा सा तोहफा भेजा है। उम्मीद करता हूँ कि तुम्हें पसंद आएगा।
तुम्हारी मित्र,
नमित।
Answer:
दिनांक : 10 जनवरी 2021
प्रिय नंदन,
सप्रेम नमस्ते।
मैं यहां कुशलतापूर्वक हूं और ईश्वर से तुम्हारी कुशलता की कामना करती हूं। आज है समाचार पत्र मैं तुम्हारा कोल्हापुर में हुए अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने का समाचार मिला। मित्र यह जानकर मुझे असीम आनंद हुआ।
अपनी इस विशेष उपलब्धि पर मेरे हार्दिक बधाइ स्वीकार करें। तुम्हारे परिश्रम और प्रतिभा को देखकर मुझे आशा थी कि तो अवश्य कोई कीर्तिमान स्थापित करोगे। मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि भविष्य में भी इसी प्रकार सफलता तुम्हारे कदम चूमे।
अपनी माता जी तथा पिता जी को सादर प्रणाम करना नन्ही बुलबुल को मधुर प्यार।
तुम्हारा अभिन्न मित्र,
नमित शर्मा।
नाम : नमित शर्मा
पता : ५ रतन विला,
देशमुख पाड़ा,
कोल्हापुर
ईमेल आईडी : [email protected]