•निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र-लेखन कीजिए।अनुराग छात्रावास, महात्मा गांधी मार्ग, नागपुर से विजय/विजया भालेराव अपने जीवन स्वप्न का वर्णनकरते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखता/लिखती है।अथवा
Answers
Answered by
16
Answer:
प्रिय पिताश्री प्रणाम,
आशा है परिवार में सभी लोग स्वस्थ होंगें, मैं भी यहां पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ। जब से यह अनुराग छात्रावास आया हूँ घर की बहुत याद आती है। शुरआत में बहुत कठनाईओं का सामना करना पड़ा परन्तु अब मेरी दिनचर्या सही हो गयी है।
मैं यह सबेरे 5 बजे से उठकर नित्य क्रियाओं से निपटकर सैर के लिए जाता हूँ। लौटने के पश्चात विद्यालय जाने की तैयारी करते हैं, विधालय में सभी शिक्षक काफी बेहतर पढ़ाते। लौटने पर में नियमित रूप से शाम को पढ़ाई के लिए बैठ जाता हूँ। पढ़ाई के बाद हम लोग रात के खाना खाने के बाद सोने क लिए चले जाते हैं।
यहां मेरा जीवन सुचारु रूप से चल रहा है, आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपका प्रिय पुत्र विजय भालेराव |
Similar questions