निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र तैयार कीजिए। अशोक/आशा देशमुख तुलसी बाग, दिल्ली से प्रधनाचार्य, पब्लिक स्कूल,नेहरू नगर,नई दिल्ली को एक दिन की अवकाश के लिए पत्र लिखता/लिखती है।
Answers
Answered by
9
पत्र लेखन
Explanation:
अशोक देशमुख,
पब्लिक स्कूल,
तुलसी बाग,
दिल्ली
सेवा में,
श्रीमान प्राधानाचार्यजी,
पब्लिक स्कूल,
नेहरू नगर,
नई दिल्ली।
विषय: एक दिन के अवकाश के लिए पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं, अशोक देशमुख, आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं- अ का छात्र हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरे घर में मेरी माँ की तबियत ठीक नही है।
दरअसल, माँ का ध्यान रखने के लिए वैसे तो घर पर कोई न कोई होता ही है। परंतु, कल घर पर माँ की देखभाल करने के लिए कोई नही है।
इसलिए, मैं कल दिनांक १४ नवंबर को विद्यालय में अनुपस्थित रहूँगा। मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप मुझे कृपा करके एक दिन के लिए अवकाश प्रदान करें।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
अशोक देशमुख।
कक्षा: आठवीं- अ
दिनांक: १३ नवंबर,२०२१
Similar questions