Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित का आशय स्पष्ट कीजिए −
'अपना परिचय उनके 'पीर-बावर्ची-भिश्ती-खर' के रूप में देने में वे गौरवान्वित महसूस करते थे।

Answers

Answered by nikitasingh79
39
उत्तर :
महादेव भाई लोगों को अपना परिचय गांधीजी के इस परिचारक के रूप में देने में गर्व महसूस करते थे जो उनके सभी प्रकार के काम करने में समर्थ है । खुद को गांधी जी का एक ऐसा ही सेवक मानते थे क्योंकि वे उनके सभी काम करते थे । इसी में उन्हें गर्व महसूस होता था कि वह गांधीजी के अनुचर हैं।

पीर - बावर्ची - भिश्ती - खर’ (महात्मा ,खाना पकाने वाला, मशक से पानी ढोने वाला व्यक्ति,  गधा)

आशा है कि यह उत्तर अवश्य आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by armeenluthra
10

मित्र!

पीर-बावर्ची, भिश्ती-खर का अर्थ है- प्रमुख व्यक्ति -खाने बनाने वाला-पानी पिलाने वाला-बोझा ढोने वाला जानवर खच्चर

Similar questions