निम्नलिखित का अर्थ बताते हुए अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए
(1) छाती पर मूंग दलना
(2) तीन तेरह होना
(3) पहाड टूट पड़ना
Answers
निम्नलिखित का अर्थ बताते हुए अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए
मुहावरा स्पष्ट रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का अर्थ , जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में वाक्य के बीच में किया जाता है।
(1) छाती पर मूंग दलना : निरंतर दु:ख देना, पास रहकर कष्ट देना होता है।
प्रयोग : मोहन घर में निठल्ला बैठ कर अपने माता-पिता की छाती पर मूँग दल रहा है।
(2) तीन तेरह होना : अस्त व्यस्त करना, तितर बितर करना
प्रयोग : मोहन तुमने मेरी सारी मेहनत को तीन तरह कर दिया , अब क्या करने आए हो |
(3) पहाड टूट पड़ना :अचानक बहुत बडी विपत्ति आना ।
प्रयोग : कोरोना महामारी के कारण , मोहन के पिता के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/6594908
A sentence from the idiom nako chane chabana