Hindi, asked by sahurohit5739, 3 months ago

निम्नलिखित का अर्थ बताते हुए अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए
(1) छाती पर मूंग दलना
(2) तीन तेरह होना
(3) पहाड टूट पड़ना​

Answers

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित का अर्थ बताते हुए अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए

मुहावरा स्पष्ट रूप में होते हुए भी बड़े भाव या विचार को प्रकट करता है। मुहावरे का अर्थ , जिनका प्रयोग क्रिया के रूप में वाक्य के बीच में किया जाता है।  

(1) छाती पर मूंग दलना : निरंतर दु:ख देना, पास रहकर कष्ट देना होता है।

प्रयोग : मोहन घर में निठल्ला बैठ कर अपने माता-पिता की छाती पर मूँग दल रहा है।

(2) तीन तेरह होना : अस्त व्यस्त करना, तितर बितर करना

प्रयोग : मोहन तुमने मेरी सारी मेहनत को तीन तरह कर दिया , अब क्या करने आए हो |

(3) पहाड टूट पड़ना​ :अचानक बहुत बडी विपत्ति आना ।

प्रयोग : कोरोना महामारी के कारण , मोहन के पिता के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/6594908

A sentence from the idiom nako chane chabana

Similar questions