निम्नलिखित को घटते क्रम में मानव समाज कल्याण के प्रति उनके महत्त्व के अनुसार संयोजित करें; महत्त्वपूर्ण पदार्थ को पहले रखते हुए कारणों सहित अपना उत्तर लिखें।
बायोगैस, सिट्रिक एसिड, पैनीसिलिन तथा दही
Answers
मानव समाज कल्याण के प्रति बायोगैस, सिट्रिक एसिड, पैनीसिलिन तथा दही को निम्नलिखित प्रकार उनके महत्त्व के घटते क्रम में संयोजित कर सकते हैं -
(1) पैनीसिलिन -
यह एक प्रतिजैविक (एंटीबायोटिक) है। एंटीबायोटिक जीवाणु रोगों का उपचार करने में महत्वपूर्ण होती है।
(2) बायोगैस -
यह मिथेन से भरपूर गैस है, जो कार्बनिक पदार्थ के अनाॅक्सी विघटन के दौरान उत्पन्न होती है। बायोगैस ऊर्जा का तथा प्रदूषण मुक्ति ईधन का स्रोत है। खाद विघटनकारी कार्बनिक पदार्थ से बनती है।
(3) दही -
यह विटामिन से भरपूर दूध का उत्पादन है, जो आसानी से पच जाता है।
(4) सिट्रिक एसिड -
यह क्रिस्टलीय रसायन है, जो अनेकों अन्य उपयोगों के अतिरिक्त जूस, जैम, जैली आदि में संरक्षक की तरह प्रयोग होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14940355#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित में सूक्ष्मजीवियों की भूमिका का पता लगाओ तथा अपने अध्यापक से इनके विषय में विचार-विमर्श करें।
(क) एकल कोशिका प्रोटीन (एससीपी)
(ख) मृदा
https://brainly.in/question/14960776#
उस सूक्ष्मजीवी का नाम बताओ जिससे साइक्लोस्पोरिन-ए (प्रतिरक्षा निषेधात्मक औषधि) तथा स्टैटिन (रक्त कोलिस्ट्रॉल लघुकरण कारक) को प्राप्त किया जाता है।
https://brainly.in/question/14960652#
Explanation:
मानव समाज कल्याण के प्रति बायोगैस, सिट्रिक एसिड, उनके महत्त्व के घटते क्रम में संयोजित कर सकते हैं -
सिट्रिक एसिड -
यह क्रिस्टलीय रसायन है, जो अनेकों अन्य उपयोगों के अतिरिक्त जूस,