निम्नलिखित के हरों का परिमेयकरण कीजिए: (i)
(ii)
(iii)
(iv)
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
हल :
(i) 1/√7
√7 से गुणा तथा भाग करने पर
1/√7 = (1×√7) / (√7×√7)
1/√7 = √7/ 7
ii) 1 /(√7-√6)
(√7+√6) से गुणा तथा भाग करने पर
1 /(√7-√6) = 1× (√7+√6) /[(√7-√6)×
(√7+√6)]
= (√7+√6) / ((√7)² - (√6)²)
[ (a + b)(a - b) = a² - b²]
= (√7+√6) / 7 - 6
= (√7+√6) / 1
1 /(√7-√6) = (√7+ √6)
iii) 1 / (√5+√2)
(√5 - √2) से गुणा तथा भाग करने पर
1 / (√5+√2) = 1× (√5 -√2) / [(√5 +√2) (√5 -√2)]
= (√5 - √2) / ((√5)²- (√2)²)
[ (a+b)(a-b) = a² - b²]
= (√5 - √2) / 5 - 2
1 / (√5+√2) = (√5 - √2)/ 3
iv) 1/ (√7 - 2)
(√7+2) से गुणा तथा भाग करने पर
1/ (√7 - 2) = 1× (√7+2) / (√7- 2)× (√7+2)
= (√7+2) / ((√7)²- (2)²)
[ (a+b)(a-b) = a² - b²]
= (√7+2) / (7 - 4)
1/ (√7-2) = (√7+2) / 3
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
आपको याद होगा कि को एक वृत्त की परिधि (मान लीजिए c) और उसके व्यास (मान लीजिए d) के अनुपात से परिभाषित किया जाता है, अर्थात् है। यह इस तथ्य का अंतर्विरोध करता हुआ प्रतीत होता है कि अपरिमेय है। इस अंतर्विरोध का निराकरण आप किस प्रकार करेंगे?
https://brainly.in/question/10164935
निम्नलिखित व्यंजकों में से प्रत्येक व्यंजक को सरल कीजिए: (i)(3 + \sqrt{3}) (2 + \sqrt{2})
(ii) (3 + \sqrt{3}) (3 - \sqrt{3})
(iii) (\sqrt{5} + \sqrt{2}) ^{2}
(iv) (\sqrt{5} - \sqrt{2} )(\sqrt{5} + \sqrt{2} )
https://brainly.in/question/10199811
hey mate
note:answer attachment
i hopes its help's u
@abhi.❤❤