निम्नलिखित को लंबाई के बढ़ते परिमाणों में व्यवस्थित कीजिए।
1 मीटर, 1 सेंटीमीटर, 1 किलोमीटर, 1 मिलीमीटर
Answers
Answer:
1 मिलीमीटर, 1 सेंटीमीटर, 1 मीटर, 1 किलोमीटर ।
hope it helps you.....☺☺☺☺☺
निम्नलिखित को लंबाई के बढ़ते परिमाणों में व्यवस्थित निम्न प्रकार से किया गया है :
1 मिलीमीटर , 1 सेंटीमीटर, 1 मीटर, 1 किलोमीटर,
Explanation:
1 किलोमीटर (किमी) = 1000 मीटर (मीटर)
1 मीटर (मी) = 100 सेंटीमीटर (सेमी)
1 सेंटीमीटर (सेमी) = 10 मिलीमीटर (मिमी)
वर्तमान समय में मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली (S.I मात्रक) उपयोग करते हैं क्योंकि इसे समस्त संसार में मान्यता प्राप्त है।
अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली (S.I मात्रक) में लंबाई का मात्रक मीटर है, समय का सेकंड और भार का किलोग्राम है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (गति एवं दूरियों का मापन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15572500#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
3. पग अथवा कदम का उपयोग लंबाई के मानक मात्रक के रूप में क्यों नहीं किया जाता?
https://brainly.in/question/15572906#
2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(क) एक मीटर में ____ सेंटीमीटर होते हैं।
(ख) पाँच किलोमीटर में ____ मीटर होते हैं।
(ग) झूले पर किसी बच्चे की गति ____ होती है।
(घ) किसी सिलाई मशीन की सुई की गति ____ होती है।
(ङ) किसी साइकिल के पहिए की गति ____ होती है।
https://brainly.in/question/15572869#