Computer Science, asked by danishauh8066, 11 months ago

निम्नलिखित के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए
किसी पृष्ठ में केवल एक पैराग्राफ के लिए बाईं ओर स्पेस बढ़ाने के लिए आप व्यवस्थित कर सकते हैं -
(i) बायाँ इन्डेन्ट
(ii) दायाँ इन्डेन्ट
(iii) संरेखण
(iv) टैब

Answers

Answered by KingDapter
0

Answer:

ii is the right to ur question

Answered by Dhruv4886
0

किसी पृष्ठ में केवल एक पैराग्राफ के लिए बाईं ओर स्पेस बढ़ाने के लिए हम बांया इंडेंट व्यवस्थित कर सकते हैं |

•पैराग्राफ इन्डेन्टींग का तात्तपर्य पैराग्राफ को बांए से दाये या दोनों मार्जिन से दूर की तरफ ले जाना है|आप एक पुरे पैराग्राफ को एक तरफ से या दूसरी तरफ से इन्टेन्ड कर सकते है जिससे की वह बाकि टेक्स्ट से अलग से दिखाई देता है |

• आप एक पैराग्राफ की केवल पहली लाइन को भी इन्टेन्ड कर सकते है जिसे फर्स्ट लाइन इन्टेन्ड कहते है|

या पहली लाइन को छोडकर बाकि सभी लाइन को भी इन्टेन्ड कर सकते है जिसे "हैंगिंग इन्टेन्ड" कहते है|

• पैराग्राफ को रिबिन, हॉरिजॉन्टल रूलर, पाराग्राफ डयलॉग बॉक्स का इस्तेमाल करते हुए भी इन्टेन्ड कर सकते है|

• (a). बांया संरेखण :- पैराग्राफ की प्रत्येक लाइन को बाँई मार्जिन पर संरेखित करता है|

•(b). मध्य संरेखण :- पैराग्राफ की प्रत्येक लाइन को बाँई मार्जिन और दाँयी मार्जिन के बिच मध्य मे संरेखित करता है|

•(c). दांया संरेखण :- पैराग्राफ की प्रत्येक लाइन को दाँयी मार्जिन पर संरेखित करता है| इससे पैराग्राफ मे रैगड लेफ्ट एज दिखाई देता है|

•(d). जस्टिफाई :- पैराग्राफ की प्रत्येक लाइन को बाँई मार्जिन और दाँयी मार्जिन के बिच मध्य मे संरेखित करता है| एक समरूप लेफ्ट और राइट एज दिखाई देता है|

Similar questions