निम्नलिखित कौन एक गैर कृषि किया है?
(क) खेतों की जुताई करना
(ख) खेतों की सिंचाई करना
(ग) फसल की देखभाल करना
(घ) खाद एवं बीज की बिक्री करें
Answers
Answer:
(घ) खाद एवं बीज की बिक्री करें
SO EASY ㋛︎
Correct Answer:
(घ) खाद एवं बीज की बिक्री करें
Explanation:
गैर कृषि क्रिया वह होती है जिसमें खेत में खेती करने के अलावा जो काम होते है |
जैसे बीज बेचना , पशु पक्षियों को पालना , खाद्य पदार्थों की बिक्री करना आदि |
गैर कृषि का मतलब है किसान द्वारा किया गया खेत में काम के अलावा जो बाकि काम होते है |
गैर-कृषि गतिविधियों में हस्तशिल्प, घरेलू के साथ-साथ गैर-घरेलू लघु-स्तरीय विनिर्माण, निर्माण, खनन, उत्खनन, मरम्मत, परिवहन, सामुदायिक सेवा आदि जैसे विभिन्न उद्यम शामिल हो सकते हैं, लेकिन निश्चित रूप से नामित ग्रामीण क्षेत्रों में।
गैर-कृषि गतिविधियाँ आजीविका के लिए खेती पर निर्भर नहीं हैं।
गैर-कृषि गतिविधियों में डेयरी, परिवहन, कृषि-प्रसंस्करण आदि शामिल हैं।
Hence, the final answer will be (घ) खाद एवं बीज की बिक्री करें
#SPJ3