Hindi, asked by ayanalikhan97, 1 year ago

निम्नलिखित का निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :
(क) मुझे अपनी पत्नी और पुत्र की मृत्यु के साथ ही फादर के शब्दों से झरती शांति भी
याद आ रही है । (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
(ख) रात हुई और आकाश में तारों के असंख्य दीप जल उठे । (सरल वाक्य में बदलिए)
(घ) पान वाले के लिए यह मजेदार बात थी लेकिन हालदार साहब के लिए चकित कर देने
वाली । (मिश्र वाक्य में बदलिए)

Answers

Answered by jayathakur3939
1

( क )मुझे अपनी पत्नी और पुत्र की मृत्यु याद आ रही है और साथ ही उनके शब्दों से झरती शांति भी  याद आ रही है ।

( ख )रात होते ही आकाश में तारे चमकने लगे |

( ग ) जो पान वाले के लिए यह मजेदार बात थी वह हालदार साहब के लिए चकित कर देने वाली थी |

वाक्य की परिभाषा :-

सार्थक शब्द या शब्दों का वह समूह जिससे वक्ता का भाव स्पष्ट हो जाए, वाक्य कहलाता है।

संरचना की दृष्टि से वाक्य तीन प्रकार के होते हैं :-

1 सयुंक्त वाक्य की परिभाषा  :-

ऐसा वाक्य जिसमे दो या दो से अधिक उपवाक्य हो एवं सभी उपवाक्य प्रधान हों, ऐसे वाक्य को सयुंक्त वाक्य कहते हैं।  

2 सरल वाक्य  की परिभाषा :–

जिस वाक्य में केवल एक उद्देश्य और एक विधेय हो, उसे सरल वाक्य कहते है।

3 मिश्रित वाक्य की परिभाषा :–

जिस वाक्य में एक उपवाक्य प्रधान होता है और दूसरा उपवाक्य उस पर आश्रित होता है, उसे मिश्रित वाक्य कहते हैं।

Similar questions