Hindi, asked by geetakk75, 7 months ago

निम्नलिखित के निर्देशानुसार उत्तर दें :-
क) आज आप कौन सी मिठाई खाएगें। (विधानवाचक वाक्य)
ख) परीक्षा में चोरी मत करो। (वाक्य भेद बतावें)
ग) पिताजी का पत्र आज आएगा। (संकेतसूचक वाक्य)
घ) वर्षा रूक जाती तो बाजार जाते। (वाक्य भेद बतावें). please send answer frnds...​

Answers

Answered by shishir303
1

प्रश्न में दिये गये वाक्यों का निर्देशानुसार परिवर्तन इस प्रकार होगा...

(क) आज आप कौन सी मिठाई खाएगें। (विधानवाचक वाक्य)

► विधानवाचक वाक्य ▬ आज आप मिठाई खायेंगे।

(ख) परीक्षा में चोरी मत करो। (वाक्य भेद बतावें)

► वाक्य का भेद ▬ सरल वाक्य

(ग) पिताजी का पत्र आज आएगा। (संकेतसूचक वाक्य)

► संकेत-सूचक वाक्य ▬ हो सकता है कि पिताजी का पत्र आज आएगा।

(घ) वर्षा रूक जाती तो बाजार जाते। (वाक्य भेद बतावें).

► वाक्य का भेद ▬ मिश्र वाक्य

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

राधा ने मिठाई खाई वाक्य में काल कारक वाच्य बताओ

https://brainly.in/question/3175954

═══════════════════════════════════════════

(व्यावहारिक व्याकरण)

2 निर्देशानुसार उत्तर लिखिए-

(क)जो लोग ईर्ष्या करते हैं मुझे पसंद नहीं। (सरल वाक्य में बदलिए)

(ख)वे लोग घूमने के लिए बगीचे में गए थे। (मिश्र वाक्य में बदलिए)

(ग) केले खाकर बंदर चला गया। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)

(घ) जो लोग मेहनती होते हैं वे उन्नति करते हैं (सरल वाक्य में बदलिए)

https://brainly.in/question/14878892#

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions