निम्नलिखित को परिभाषित कीजिए
M
Define the following:
1.
गरभाशय
Answers
Answered by
0
Explanation:
गर्भाशय स्त्री जननांग है। यह 7.5 सेमी लम्बी, 5 सेमी चौड़ी तथा इसकी दीवार 2.5 सेमी मोटी होती है। इसका वजन लगभग 35 ग्राम तथा इसकी आकृति नाशपाती के आकार के जैसी होती है। जिसका चौड़ा भाग ऊपर फंडस तथा पतला भाग नीचे इस्थमस कहलाता है। महिलाओं में यह मूत्र की थैली और मलाशय के बीच में होती है तथा गर्भाशय का झुकाव आगे की ओर होने पर उसे एन्टीवर्टेड कहते है अथवा पीछे की तरफ होने पर रीट्रोवर्टेड कहते है। गर्भाशय के झुकाव से बच्चे के जन्म पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
Answered by
0
गर्भाशय की परिभाषा इस प्रकार है -
- गर्भाशय महिला प्रजनन प्रणाली के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है।
- यह अंग महिला शरीर के मूत्राशय और मलाशय के बीच श्रोणि क्षेत्र में स्थित होता है।
- यह अंग मुख्य रूप से खोखला और मांसपेशियों वाला होता है।
- गर्भाशय का मुख्य काम निषेचित डिंब का पोषण करना और विभिन्न प्रकार के यौन हार्मोन का स्राव करना है।
Similar questions