Business Studies, asked by mdhassan20, 7 months ago

निम्नलिखित क्रियाओं को व्यवसाय पेशे और रोजगार में वर्गीकृत कीजिए क) मोहन अपने नियोक्ता की ओर से किताब बेच रहा है ख) रीता कानून का अभ्यास कर रही है या कानूनी प्रैक्टिस कर रही है ग)रतन आपना निजी क्लीनिक चला रहा है घ) एक ठेला विक्रेता मेले में खिलौने बेच रहा है​

Answers

Answered by anticganster
2

Answer:

कोई व्यक्ति जीवन के विभिन्न कालावधियों में जिस क्षेत्र में काम करता है या जो काम करता है, उसी को उसकी आजीविका या 'वृत्ति' या रोजगार या करिअर (Career) कहते हैं। आजीविका प्रायः ऐसे कार्यों को कहते हैं जिससे जीविकोपार्जन होता है। शिक्षक, डाक्टर, इंजिनीयर, प्रबन्धक, वकील, श्रमिक, कलाकार, आदि कुछ आजीविकाएँ हैं।

हममें से प्रत्येक को किसी न किसी स्तर पर अपना जीवनयापन करने के लिये जीविकोपार्जन का साधन चुनना पड़ता है। व्यापार का क्षेत्र, स्वरोजगार तथा सवेतन रोजगार के अनगिनत अवसर प्रदान करता है। आज स्वरोजगार, बेरोजगारी दूर करने का एक अति उत्तम विकल्प है जिससे देश की उन्नति भी होती है। स्वयं के लिये कार्य करना अपने आप में एक चुनौती तथा प्रसन्नता है।

Similar questions