Hindi, asked by urkudeprashant04, 1 month ago

१) निम्नलिखित किसी एक मुहावरे का अर्थ बताकर शय में प्रयोग कीजिए। अ) चकित होना:-​

Answers

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित किसी एक मुहावरे का अर्थ बताकर शय में प्रयोग कीजिए।

अ) चकित होना

अर्थ : हैरान रह जाना, कोई अनोखी बात देखने का भाव

वाक्य : हरीश पिछले साल कक्षा में सबसे निचले पायदान पर था इस साल उसने अपनी कक्षा मेंसर्वोच्च स्थान प्राप्त करके सबको चकित कर दिया

व्याख्या :

वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।"

Similar questions