Hindi, asked by urkudeprashant04, 1 month ago

१) निम्नलिखित किसी एक मुहावरे का अर्थ बताकर वाक्य में प्रयोग कीजिए ब) अफसोस होना :-​

Answers

Answered by ajaykumarprasad55430
42

Answer:

दुख: होना

Explanation:

"ईस मौके को हाथ से खो देने का अफ़सोस मुझे उमरा भर रहे गा।"

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित किसी एक मुहावरे का अर्थ बताकर वाक्य में प्रयोग कीजिए ब) अफसोस होना :

मुहावरा : अफसोस करना |

अर्थ : पछतावा होना, कोई गलती करने पर अपनी गलती का दुख होना।

वाक्य प्रयोग : श्याम ने वाद-विवाद में माया को बहुत भला-बुरा कह दिया, जिसका बाद में श्याम को बहुत अफसोस हुआ।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।

Similar questions