६) निम्नलिखित किसी एक वाक्य से उद्देश और विधेय अलग करके लिखिए । ०१ अ) पृथ्वी सूर्य के चारो और धुमती है। ब) हम समुद्र में नहाने चल पड़े।
Answers
दिए गए वाक्यों में उद्देश्य और विधेय इस प्रकार है...
(अ) पृथ्वी सूर्य के चारो ओर घूमती है।
उद्देश्य ⦂ पृथ्वी
विधेय ⦂ सूर्य के चारों ओर घूमती है।
(ब) हम समुद्र में नहाने चल पड़े।
उद्देश्य ⦂ हम
विधेय ⦂ समुद्र में नहाने चल पड़े।
⏩ उद्देश्य और विधेय वाक्य के दो अंग होते हैं। वाक्य का उद्देश्य वाक्य का वह अंग होता है। जिसके विषय में कुछ कहा जाता है।
उद्देश्य के विषय में जो कुछ कहा जाता है. वह वाक्य का विधेय कहलाता है।
उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्य ‘विनायक पुस्तक पढ़ता है’ में ‘विनायक’ वाक्य का उद्देश्य है और ‘पुस्तक पढ़ता है’ वाक्य का विषय है।
क्योंकि विनायक के विषय में कहा जा रहा है, इसलिए विनायक वाक्य का उद्देश्य है और विनायक के विषय में जो कहा जा रहा है, वह वाक्य का विधेय है, वह है ‘पुस्तक पढ़ता है’।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
विनायक पुस्तक पढ़ता है - वाक्य मे उद्देश्य है
पुस्तक
विनायक
पढ़ता
इनमे से कोई नहीं
https://brainly.in/question/39528124
पडोसी का पुत्र विद्यालय में पढ़ता है। इस वाक्य में उद्देश्य और विधेय छाँट कर लिखिए-
(i) उद्देश्य-पडोसी का पुत्र ,विधेय-विद्यालय में पढ़ता है (ii) उद्देश्य-विद्यालय में पढ़ता है, विधेय-पडोसी का पुत्र (i) उद्देश्य-पडोसी का, विधेय-पढ़ता है (iv) उद्देश्य-विद्यालय में, विधेय-पडोसी का पुत्र
https://brainly.in/question/47326440
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○