Science, asked by Harishhr6621, 1 year ago

निम्नलिखित को स्पष्ट कीजिए
(a) विद्युत लैम्पों के तंतुओं के निर्माण में प्रायः एकमात्र टंगस्टन का ही उपयोग क्यों किया जाता है?
(b) विद्युत तापन युक्तियों जैसे ब्रेड-टोस्टर तथा विद्युत इस्तरी के चालक शुद्ध धातुओं के स्थान पर मिश्रातुओं के क्यों बनाए जाते हैं?
(c) घरेलू विद्युत परिपथों में श्रेणीक्रम संयोजन का उपयोग क्यों नहीं किया जाता है?
(d) किसी तार का प्रतिरोध उसकी अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल में परिवर्तन के साथ किस प्रकार परिवर्तित होता है?
(e) विद्युत संचारण के लिए प्राय: कॉपर तथा ऐलुमिनियम के तारों का उपयोग क्यों किया जाता है?

Answers

Answered by nikitasingh79
27

(a)टंगस्टन की प्रतिरोधकता उच्च 5.2 × 10^-8 Ωm) है इसलिए यह विद्युत आवेश के कारण बिना बहुत अधिक गर्म हुए प्रकाश उत्पन्न कर सकता है ।इसलिए प्रकाश देने वाले बल्बों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसकी प्रतिरोधकता बहुत अधिक है और गलनांक 3300°C है विद्युत धारा प्रवाहित करने से इस का तापमान 2700°C तक पहुंच जाता है।

(b)किसी मिश्र धातु की प्रतिरोधकता शुद्ध धातु की तुलना में अधिक होती है तथा तापमान के परिवर्तन के साथ मिश्र धातुओं की प्रतिरोधकता कम बदलती है। उनका जल्दी ऑक्सीकरण नहीं होता और वे उच्च तापमान को सह सकते है। इन्हीं कारणों से टोस्टर और विद्युत प्रेस जैसे गर्म होने वाले उपकरणों में प्रयुक्त होने वाले चालकों में मिश्र धातुओं का प्रयोग किया जाता है। उच्च प्रतिरोधकता इन्हें जलाने से बचा लेती है।

(c)घरों में विद्युत के लिए क्रमबद्ध व्यवस्था को व्यवहारिक नहीं माना जाता क्योंकि इसमें विद्युत पथ का प्रवाह अलग-अलग जगह बंट जाता है और सभी में वोल्टेज बटंकर कम हो जाती है। ऐसी स्थिति में सारे घर के लिए बल्ब, पंखे आदि एक ही सि्वच से चलेंगे। उन्हें स्वतंत्र रूप से नहीं जलाया और बुझाया जा सकता।

(d) चालक की मोटाई (उसका अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल) (A) : चालक की मोटाई जितनी अधिक होंगी उसका प्रतिरोध भी उतना ही कम होगा।

चालक का प्रतिरोध मोटाई (अनुप्रस्थ काट ) के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

R ∝ 1/A

(e) कांपर एवं एलमुनियम के तारों का प्रतिरोध काफी कम है इसलिए यह अधिक गर्म नहीं होती हैं और इनका प्रयोग विद्युत संचारण में किया जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।


Answered by Anonymous
13
निम्नलिखित को स्पष्ट कीजिए
(a) विद्युत लैम्पों के तंतुओं के निर्माण में प्रायः एकमात्र टंगस्टन का ही उपयोग क्यों किया जाता है?
(b) विद्युत तापन युक्तियों जैसे ब्रेड-टोस्टर तथा विद्युत इस्तरी के चालक शुद्ध धातुओं के स्थान पर मिश्रातुओं के क्यों बनाए जाते हैं?
(c) घरेलू विद्युत परिपथों में श्रेणीक्रम संयोजन का उपयोग क्यों नहीं किया जाता है?
(d) किसी तार का प्रतिरोध उसकी अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल में परिवर्तन के साथ किस प्रकार परिवर्तित होता है?
(e) विद्युत संचारण के लिए प्राय: कॉपर तथा ऐलुमिनियम के तारों का उपयोग क्यों किया जाता है?❤✔✔✔❤❤
Similar questions