Hindi, asked by Anku3745, 9 months ago

निम्नलिखित के साथ उचित मात्रा लगाकर तीन - तीन सार्थक शब्द बनाये। 1. मल 2. कस 3.कन 4. रज. 5.दन

Answers

Answered by PsychoUnicorn
13

निम्नलिखित के साथ उचित मात्रा लगाकर तीन - तीन सार्थक शब्द बनाये।

१. मल →

  • मिल
  • मिली
  • माल

२. कस →

  • केस
  • कास
  • किसी

३.कन →

  • कौन
  • कान

४. रज →

  • रंज
  • राजा
  • रोज

५. दन→

  • दिन
  • दान
  • दोनों

वर्ण की परिभाषा

  • भाषा की सबसे छोटी इकाई ध्वनि है इस ध्वनि को वर्ण कहते हैं ।

वर्णमाला की परिभाषा

  • वर्णो के वास्तविक समूह को वर्णमाला कहते हैं ।

  • हिंदी व्याकरण के अनुसार, वर्णमाला के दो भाग है - स्वर और व्यंजन।

  • हिंदी व्याकरण में कुल १३ स्वर और ३५ व्यंजन है।

स्वर की परिभाषा

  • वह वर्ण जो स्वतंत्र रूप से बोले जाए वह स्वर कहलाते हैं।

व्यंजन की परिभाषा

  • वह वर्ण जो स्वतंत्रता नहीं बोले जाते, जिन्हें उच्चारण करने के लिए स्वर्ग की सहायता लेनी पड़ती है वह व्यंजन कहलाते हैं ।
Answered by ramuanitaturi
0

Answer:

per

Explanation:

plese answer

Similar questions