Hindi, asked by shivaaytiwari1, 4 months ago

निम्नलिखित किसके कानों चारो दिशाओं मे घूम सकते है जो उसे चारो ओर की आवाज सुनाने मे मदद करे 1 उल्लू 2 कुत्ता 3 बाग 4 मैना​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

3. बाघ

व्याख्या:✎...

बाघ एक ऐसा प्राणी है, जिसके कान चारों दिशाओं में आवाज सुनने के लिए घूम जाते हैं। और इस तरह वह चारों तरफ की आवाज सुनने में सक्षम होता है।

बाघ हवा के कारण पत्तों के हिलने और अपने शिकार के कारण झाड़ियों के हिलने की हल्की सी आवाज के भी अंतर को भाप लेता है, क्योंकि उसके दोनों कान बाहर की आवाज को पकड़ने के लिए अलग-अलग दिशा में चारों तरफ घूम जाते हैं। बाघ बेहद सतर्क जानवर होता है। वो अपनी मूंछों की सहायता से हवा में हुए छोटे से कंपन को भी पहचान लेता है और इससे उसे शिकार की सही स्थिति का पता चलता है। उसका यह गुण उसे अंधेरे में शिकार ढूंढने में मदद करता है। बाघ जिस क्षेत्र में रहता है, उस क्षेत्र में वह अपने मूत्र करके गंध छोड़ता जाता है, जिससे उसके मूत्र की गंध से कोई दूसरा बाघ उसके क्षेत्र में प्रवेश नहीं करता। वह मौके के अनुसार अपनी आवाज बदलता भी रहता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions