Hindi, asked by prashantyadav93, 11 months ago

निम्नलिखित कृतियों में से किसी एक कृति के लेखक
का नाम बताइए :
(i) 'इन्द्र-जाल'
(ii) सेवा-सदन'
(iii) 'दीप-दान
(iv) 'मिट्टी की ओर'​

Answers

Answered by ArchitPathak
6
  1. 'इन्द्र-जाल' = जयशंकर प्रसाद
  2. 'सेवा-सदन' = मुंशी प्रेमचंद
  3. 'दीप-दान' = केदारनाथ सिंह
  4. 'मिट्टी की ओर' = रामधारी सिंह 'दिनकर'

Mark it as Brainliest

Follow me

Answered by shishir303
2

प्रश्न में दी गई सभी कृतियों के लेखक का नाम इस प्रकार हैं....

(i) इन्द्र-जाल = जयशंकर प्रसाद

‘इन्द्र-जाल’ जयशंकर प्रसाद द्वारा लिखित अंतिम कहानी संग्रह है, जो कि 1935 में प्रकाशित है, इसमें 14 कहानियाँ संकलित हैं।

(ii) सेवा-सदन = मुंशी प्रेमचंद

‘सेवासदन’ मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित एक उपन्यास है। यह उपन्यास 1916 में प्रकाशित हुआ था। मूल रूप से यह उपन्यास मुंशी प्रेमचंद ने उर्दू भाषा में लिखा था, जिसका नाम ‘बाजार-ए-ए-हुस्न’ था। बाद में 1919 में उन्होंने स्वयं इसका हिंदी अनुवाद किया और इसे ‘सेवा सदन’ नाम दिया।

(iii) दीप-दान = केदारनाथ सिंह

‘दीपदान’ केदारनाथ सिंह द्वारा रचित रचना है यह एक काव्य रचना है। जिसकी रचना उन्होंने 2002 में की थी।

(iv) मिट्टी की ओर = रामधारी सिंह दिनकर

‘मिट्टी की ओर’ रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित एक निबंध संग्रह है। इस निबंध संग्रह में रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित ऐतिहासिक दृष्टिकोण से चौदह उल्लेखनीय निबंधों का  संग्रह किया गया है।

Similar questions