: निम्नलिखित का विग्रह करके समास का नाम लिखि
४. महात्मा
५. सप्तशती
६. दीन-दुखी please ans it fast
Answers
Answered by
8
1. महात्मा
- समास विग्रह : महान है जो आत्मा
- समास : कर्मधारय समास
2. सप्तशती
- समास विग्रह : सात शतकों का समाहार
- समास : द्विगु समास
3. दीन - दुखी
- समास विग्रह : दीन और दुखी
- समास : द्वंद्व समास
_____________________________
समास : जब दो या दो से अधिक शब्द अथवा पद अपने बीच विभक्तियों का लोप कर छोटा रूप बनाते हैं , उसे समास कहते हैं ।
समास छ: प्रकार के होते हैं :
- अव्ययभाव समास : पहला पद प्रधान व अव्यय होता है ; जैसे - यथाशक्ति , प्रतिदिन , आदि ।
- तत्पुरुष समास : दूसरा पद प्रधान होता है एवं कारक की विभक्ति होती है ; जैसे : राजमाता , विद्यालय , आदि।
- कर्मधारय समास : एक पद विशेषण होता है और दूसरा विशेष्य ; जैसे : महात्मा , महापुरुष , आदि ।
- द्विगु समास : संख्या का बोध होता है ; जैसे : चौराहा , चारपाई , आदि।
- द्वंद्व समास : दोनों पद प्रधान होते हैं तथा और अथवा या की विभक्ति होती है ; जैसे : सुख - दुख , रात - दिन , आदि।
- बहुब्रीहि समास : कोई पद प्रधान नहीं होता एवं तीसरे पद की प्रधानता होती है ; जैसे : चरणकमल , त्रिलोचन , आदि।
Similar questions
Math,
4 months ago
English,
4 months ago
Math,
9 months ago
Social Sciences,
9 months ago
Math,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago