Hindi, asked by zaidmansuri1201, 6 months ago

निम्नलिखित काव्य पंक्ति पूर्ण कीजिए । (२)
१) वे आर्य ही .............. कभी पीते न थे ।​

Answers

Answered by RvChaudharY50
5

प्रश्न :- निम्नलिखित काव्य पंक्ति पूर्ण कीजिए ।

वे आर्य ही __________ कभी पीते न थे ।

उतर :-

वे आर्य ही थे जो कभी, अपने लिये जीते न थे

वे स्वार्थ रत हो मोह की, मदिरा कभी पीते न थे l

निम्न पंक्तियां मैथिलीशरण गुप्त की कविता आर्य से ली गई है l

अतरिक्त जानकारी :-

मैथिलीशरण गुप्त की कुछ ओर रचनाएँ है :-

  1. अर्जुन की प्रतिज्ञा l
  2. गुणगान l
  3. नहुष का पतन l
  4. प्रतिशोध l
  5. दोनों ओर प्रेम पलता है l

यह भी देखें :-

हमारे देश में प्रचलित विभिन्न संगठनों की सूची बनाई और विक्रम संवत के अनुसार महीनों के नाम लिखिए

https://brainly.in/question/35638534

Similar questions