निम्नलिखित काव्य-पंक्तियों में रस पहचानकर रस का नाम लि
“यह मेरी गोदी की शोभा, सुख सुहाग की है लाली ।
शाही शान भिखारन की है, मनोकामना मतवाली ॥”
Answers
Answer:
sringar ras (not completely sure
‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ द्वारा रचित “बालिका का परिचय” नामक कविता की इन पंक्तियों में ‘वात्सल्य रस’ प्रकट हो रहा है।
इस कविता में एक माँ अपनी पुत्री का परिचय उसकी विशेषताओं का वर्णन करते हुए दे रही है और इसमें उसके मातृत्व भाव का प्रदर्शन हो रहा है। मातृत्व भाव एवं वात्सल्यलता से ओतप्रोत इस पूरी कविता का भाव ही वात्सल्य रस से भरा हुआ है। इसलिए यह पंक्तियां वात्सल्य रस को प्रकट करती हैं।
वात्सल्य रस का स्थाई भाव वात्सल्यता यानि ममत्व भरा अनुराग होता है। जब किसी अपने से छोटे के प्रति प्रेम प्रकट होता है तो वात्सल्य भरा प्रेम होता है। जैसे माता-पिता का अपनी संतान के प्रति प्रेम, बड़े भाई-बहन का छोटे भाई-बहन के प्रति प्रेम, गुरु का शिष्य के प्रति प्रेम आदि।
Read more
https://brainly.in/question/11433678
(क) विद्यापति की भक्ति-भावना पर प्रकाश डालिए।
(ख) “सूरदास का वात्सल्य वर्णन हिन्दी साहित्य में अनूठा हैं। इस कथन की समीक्षा
कीजिए।
(ग) कबीर की काव्यगत विशेषताओं का विवेचन कीजिए।
(घ) “बिहारी ने अपने दोहों में गागर में सागर भर दिया । इस कथन का सोदाहरण
विवेचन कीजिए।