Hindi, asked by avyanshiyadav19, 4 months ago

निम्नलिखित काव्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
एक चिड़िया चोंच में तिनका लिए जो जा रहा है,
वह सहज में ही पवन उनचास को नीचा दिखाती!
प्रलय की निस्तब्धता से सृष्टि का नवगान फिर-फिर!
से कभी दबता नहीं निर्माण का सुख
नाश के
दुख
नीड़ का निर्माण फिर-फिर, नेह का आह्वान फिर-फिर!
(क) कवि ने 'पवन उनचास' क्यों कहा है?
(ख) चिड़िया चोंच में तिनका लेकर क्यों जा रही है?
(ग) चिड़िया पवन को नीचा किस प्रकार दिखा रही है?
(घ) कवि के अनुसार नाश के दुख से क्या नहीं दबता?
(ङ) अर्थ लिखिए- निस्तब्धता, प्रलय​

Answers

Answered by shishir303
10

(क) कवि ने 'पवन उनचास' क्यों कहा है?

➲ कवि ने पवन उनचास इसलिए कहा है, क्योंकि पवन तेज गति से चल रहे हैं।

(ख) चिड़िया चोंच में तिनका लेकर क्यों जा रही है?

➲ चिड़िया चोंच में तिनका लेकर इसलिए जा रही है, क्योंकि उसे सूरज डूबने से पहले  उस जगह पहुंचना है, जहां वह अपना घोंसला बनाना चाहती है।

(ग) चिड़िया पवन को नीचा किस प्रकार दिखा रही है?

➲  चिड़िया अपनी चोंच में तिनका लेकर जाते हुए पवन उनचास को नीचा दिखा रही है।

(घ) कवि के अनुसार नाश के दुख से क्या नहीं दबता?

➲ कवि के अनुसार नाश के दुख से निर्माण का सुख नही दबता।

(ङ) अर्थ लिखिए- निस्तब्धता, प्रलय​

➲ निस्तब्धता ► शांति

   प्रलय ► विनाश

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by riyasingh73726
1

Explanation:

hiii in the world of the world of the world of the world office ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

ok follow the world of the world of

Attachments:
Similar questions