Hindi, asked by chaitaligholap7, 5 months ago

निम्नलिखित काव्यांशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । 5
काली तू , रजनी भी काली , शासन की करनी भी काली ,
काली लहर कल्पना काली , मेरी काल कोठरी काली ,
टोपी काली , कमली काली , मेरी लौह –शृंखला काली ,
पहरे की हुंकृति की ब्याली , तिस पर है गाली , ऐ आली !
इस काले संकट – सागर पर , मरने की मदमाती !
( क ) काव्यांश में कवि किससे बातें कर रहा है ?
( ख ) काव्यांश में किन – किन चीजों को काला बताया गया है ?
( ग ) लौह – शृंखला किसके लिए प्रयुक्त है ?
( घ ) पहरे की हुंकृति की ब्याली का क्या अर्थ है ? .​

Answers

Answered by sakshipanghal02
1

Explanation:

1 कोयल से।

2 कोयल को,रजनी को, शासन की करनी को, लहर की कल्पना को ,कालकोठरी को ,टोपी को ,कंबल को ,लोग श्रृंखला को।

3 लोहे की डंडियो को जो कैदियों के आगे दरवाजों के रूप में होती है।

4 पहरे की हुंकृति का अर्थ है पहरेदारों की निगरानी।

Similar questions