निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर सही उत्तर का चुनाव कीजिए : 1*5=5 हम भिखमंगों की दुनियाँ में,स्वच्छंद लुटाकर प्यार चले, हम एक निसानी-सी उर पर,ले असफलता का भार चले। अब अपना और पराया क्या?आबाद रहें रुकनेवाले! हम स्वयं बँधे थे और स्वयं हम अपने बंधन तोड़ चले।
(i)दुनिया को भिखमंगा क्यों कहा गया है?
1)क्योंकि वे कुछ देने में असमर्थ हैं।(
2)क्योंकि वे केवल लेना जानते हैं।
3)क्योंकि वे बलिदानी वीरों का यश गान करके उनका हौंसला बढ़ाने में असमर्थ हैं।
4)इनमें से कोई नहीं।
(ii)वीरों के हृदय पर कैसी असफलता के निशान हैं?
1)स्वतंत्रता प्राप्त न कर सकने की ।
2)अंग्रेज़ी सरकार का मुकाबला न कर पाने की।
3)अपने रिश्तेदारों से न मिल पाने की।
4)इनमें से कोई नहीं।
(iii)वे देशवासियों के लिए क्या कामना करते हैं? *
1)कि वे आपसी प्रेम को बनाए रखें।
2)कि वे अंग्रेज़ी सरकार की नीतियों को समझ सकें।
3)जल्द-से-जल्द स्वतंत्र हो जाएँ।
4)कि वे सदा आबाद रहें।
(iv)बलिदानी वीर किसी के साथ भेदभाव क्यों नहीं रखते? *
1)क्योंकि उनका लक्ष्य स्वार्थ रहित है वे तो पूरे देश की स्वतंत्रता चाहते हैं।(
2)क्योंकि उन्होंने धर्मनिरपेक्ष धर्म को अपनाया है।
3)क्योंकि वे जातीयता में विश्वास नहीं करते
4)उपर्युक्त सभी।
(v)काव्यांश में कैसे बंधन तोड़ने की बात कही गई है? *
1)देश के लोगों से जातीयता के बंधन
2)बंद जेलों के बंधन
3)सगे-संबधियों से प्रेमभाव के स्वतंत्रता की राह पर बढ़ना चाहते हैं।
4)इनमें से कोई नहीं।
Answers
Answered by
1
Answer:
*किसी तत्व में (bcc) इकाई सेल में कितने परमाणु होते हैं ?*
1️⃣ 10
2️⃣ 12
3️⃣ 8
4️⃣ 6
Similar questions