Hindi, asked by abhi55666, 9 months ago

) निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर चुनिए- मैंने छुटपन में छिपकर पैसे बोए थे, सोचा था, पैसों के प्यारे पेड़ उगेंगे,रुपयों के फलदार मधुर फसलें खनकेंगी,और, फूल-फलकर, मैं मोटा सेठ बनूंगा ! पर बंजर धरती में एक न अंकुर फूटा,बंध्या मिट्टी ने एक भी पैसा उगला ! सपने जाने कहां मिटे, सब धूल हो गए ! मैं हताश हो, बाट जोहता रहा दिनों तक, बाल कल्पना के अपलक पाँवड़े बिछाकर ! मैं अबोध था, मैंने गलत बीज बोए थे, ममता को रोपा था, तृष्णा को सींचा था।

36. कवि ने पैसे क्यों बोए थे?

1 point

क) पैसे छिपाने के लिए

ख) पैसे बचाने के लिए

ग) ढेरों पैसे पाने के लिए

घ) चोरों से बचाने के लिए

Answers

Answered by aabhavishwakarma24
1

Answer:

(ग) पैसे बचाने के लिए .

Explanation:

I hope your answer is write.

Similar questions