निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिये सही विकल्प चुनकर लिखिए : - हम जंग न होने देंगे ! विश्व - शांति के हम साधक हैं , जंग न होने देंगे । कभी न खेतों में फिर खूनी खाद फैलेगी , खलिहानों में नहीं मौत की फसल खिलेगी आममान फिर कभी न अंगारे उगलेगा , एटम में नागासाकी फिर नहीं जलेगी , युद्ध विहीन विश्व का सपना भंग न होने देंगे । जंग न होने देंगे । हथियारों के ढेरों पर जिनका है डेग , मुँह में शांति बगल में बम , धोखे का फेरा कफन बेचने वालों से कह दो चिल्लाकर दुनिया जान गई है उनका असली चेहरा कामयाब हो उनकी चालें , ढंग न होने देंगे । जंग न होने देंगे ! हमें चाहिए शांति , जिंदगी हम को प्यारी हमें चाहिए शांति मृजन की है तैयारी हमने छड़ी जंग भूख मे , बीमारी में आगे आकर हाथ बटाए दुनिया सारी । हरी - भरी धरती को खूनी रंग न लेने देंगे । जंग न होने देंगे ! भारत - पाकिस्तान पड़ोसी , साथ - साथ रहना है , प्यार करें या वार करें , दोनों को ही सहना है , तीन बार लड़ चुके लड़ाई , कितना महंगा मौदा , रूमी वम हो या अमेरिकी , खून एक बहना है । जो हम पर गुजरी बच्चों के संग न होने देंगे । जंग न होने देंगे !
(i) ' खलिहानों में नहीं मौत की फसल खिलेगी ' - पंक्ति का सही आशय क्या है ? ( क ) खेत - खलिहानों में मौत का मन्नाटा ( ख ) खेतों में ऐसी फसलें नहीं होंगी जिससे नहीं छायेगा । किसी की मौत हो । ( ग ) फसलों की मौत नहीं होगी ( घ ) खेतों में कोई नहीं मरेगा
( ii ) ' आसमान फिर कभी न अंगारे उगलेगा'- पंक्ति का मही आशय क्या है ? ( क ) आकाश से मूरज की तेज किरणें नहीं ( ख ) सूरज हमेशा - हमेशा के लिए अस्त हो आएंगी । जाएगा । ( ग ) परमाणु - बम का फिर प्रयोग नहीं ( घ ) अब आतिशबाजी नहीं हुआ करेगी होगा ।
( iii ) युद्ध को ' महँगा सौदा ' क्यों कहा गया है ? ( क ) कीमती शखों के कारण ( ख ) सैनिकों पर होने वाले खर्च के कारण ( ग ) अनगिनत मौतों के कारण ( घ ) शांति - भंग होने के कारण
( iv ) कवि कौन - सी जंग छेड़ना चाहता है ? ( क ) पाकिस्तान से भूख और बीमारी से ( ग ) मानवता मे
( v ) ' सृजन ' का विलोम छॉटिए ? ( क ) ध्वंस ( ख ) निर्माण ( घ ) युद्ध मे ( ग ) विकास हास
Answers
Answered by
5
Explanation:
(क) इसका आशय खूनी जंग से है इसका आशय मतलब युद्ध ना होने देना।
(ख) इसका आशय है बिल्कुल सुनसान हुआ।
(ग) फसलें खत्म नहीं हुई।
Answered by
2
खलिहानों में नहीं मौत की फसल खिलेगी
Similar questions