Hindi, asked by Anonymous, 1 month ago

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए| आ जा बचपन! एक बार फिर, दे दे अपनी निर्मल शांति| व्याकुल व्यथा मिटाने वाली, वह अपनी प्राकृत विश्रांति| वह भोली सी मधुर सरलता, वह प्यारा सा जीवन निष्पाप| क्या फिर आकर मिटा सकेगा, तू मेरे मन का संताप? मैं बचपन को बुला रही थी, बोल उठी बिटिया मेरी| नंदनवन सी फूल उठी, यह छोटी सी कुटिया मेरी| ओ मां कहकर बुला रही थी मिट्टी खा कर आई थी| कुछ मुंह में कुछ लिए हाथ में, मुझे खिलाने आई थी| i)कवित्री शांति की तलाश कहाँ कर रही थी? ii) कवित्री की बेटी ने क्या कहा? iii) कवित्री मन का संताप दूर करने के लिए क्या चाहती है? iv) बेटी मां को मिट्टी क्यों खिलाना चाहती थी? v) आपको बचपन क्यों अच्छा लगता है?​

Answers

Answered by ananya78966
6

Answer:

  1. कवित्री शांति की तलाश बचपन में कर रही है।
  2. कवित्री की बेटी कवित्री को मां कह कर पुकार रही थी और वह मिट्टी खा रही थी संग संग कवित्री को भी दे रही थी।
  3. कवित्री मन का संताप दूर करने के लिए बचपन को बुलाना चाहती है।
  4. अपनी माता को बचपन की याद दिलाने के लिए।
  5. बचपन हमे किसी चीज पर रोक टोक नहीं होती , और हमारे सिर पर कोई जिम्मेदारी नहीं होती है ,हम चाहे वो कर सकते है।

Similar questions