निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के विकल्पों में से सही विकल्प को चुनिए जीवन की मुस्कान किताबें बहुत बड़ा वरदान किताबें गूंगे का मुँह बनकर बोलें बहरे के हैं कान किताबें| अन्धे की आँखें बन जाएँ ऐसी हैं दिनमान किताबें हीरे मोती से भी बढ़कर बेशकीमती खान किताबें जिन के आने से मन हरये ऐसी हैं मेहमान किताबें| क्या बुरा यहाँ क्या है अच्छा करती हैं पहचान किताबें धार प्रेम की बहती इनमें फैलाती हैं ज्ञान किताबें राहों की हर मुश्किल को कर देती आसान किताबें कभी नहीं ये बूढ़ी होती रहती सदा जवान किताबें
1. इनमें से किताबें क्या नहीं है? जो कथन सही न हो, उस विकल्प को चुनिए
● जीवन की मुस्कान
बुराई की समर्थक
बहरे के कान
अन्धे की आँखें
2.किताबें हीरे मोती से भी बढ़कर (1 Point)
सस्ती
हानिकारक
व्यर्थ
बेशकीमती
ख़ान हैं। (सही शब्द से वाक्य पूरा कीजिए)
3. किताबें किसकी पहचान करती हैं ?
सब की
चोर की
अच्छे और बुरे की
केवल शत्रुओं की
4. राहों की हर मुश्किल को किताबें कैसे आसान कर देती हैं ?
● मुश्किलों को दूर करने का व्यावहारिक ज्ञान बताकर
खुद काम करके
खुद साथ चलकर
उपदेश देकर
Answers
Answered by
2
Answer:
1)बुराई का समर्थक
2)बेशकीमती
3)अच्छे और बुरे की
4)उपदेश देकर
Similar questions