निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
जीवन एक सितारा था. माना वह बेहद प्यारा था,
वह डूब गया तो डूब गया, अंबर के आनन को देखो
कितने इसके तारे टूटे, जो छूट गए फिर कहाँ मिले,
पर बोलो टूटे तारों पर कब अंबर शोक मनाता है,
जो बीत गई सो बात गई।
(i) जीवन में प्रिय व्यक्ति की तुलना कवि ने किससे की है ?
(ii) कवि क्या संदेश देना चाहता है ?
(iii) शोक करना क्यों व्यर्थ है ?
(iv) तारे टूटने पर अंबर क्या करता है ?
Answers
Answered by
3
Answer:
1. taro se
2. jo ho gya so ho gya aage bdho
Similar questions