Hindi, asked by mayadevi12388, 3 months ago

निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। " विपदाओं से मुझे बचाओ, यह मेरी प्रार्थना नही केवल इतना हो करुणामय , कभी ना विपदा में पाऊँ भय । दुःख-ताप से व्यथित चित्त को, न दो सांत्वना नहीं सही , पर इतना होवे करुणामय दुःख को मैं कर सकूं सदा जय। कोई कहीं सहायक ना मिले तो अपना बल पौरुष ना हिले; हानि उठानी पड़े जगत में लाभ अगर वंचना रही । तो भी मन में ना मानूं क्षय ।। " प्रश्र - 1) कवि की प्रार्थना क्या है ? *
1. विपदा नही देने की ।
2. विपदाओं से बचाने की ।
3. विपदाओं से नही डरने की ।
4. विपदाओं से लड़ने की ।​

Answers

Answered by thelifeuncut0105
0

Answer:

2.  विपदाओं से बचाने की ।

Explanation:

Answered by pawansingh28122005
0

Answer:

3. विपदाओं से नही डरने की ।

Similar questions