Hindi, asked by lakshaykhokhar0505, 7 months ago

निम्नलिखित काव्यांश ओ में निहित अलंकारों के नाम लिखिए : क . रसवती रसना करके कहीं कथित की कथनीय गुणावली । ख . कनक कनक ते सौ गुनी , मादकता अधिकाय । या खाए बौराय जग , वा पाये बौराय । ग . मंगल को देखि पट देत बार - बार घ . सुवासित भीगी हवाएं सदा पावन मां स​

Answers

Answered by gargjyoti985gmailcom
0

Answer:

b hai usme anuprash hai

Answered by bhatiamona
5

निम्नलिखित काव्यांश ओ में निहित अलंकारों के नाम इस प्रकार है:

क . रसवती रसना करके कहीं कथित की कथनीय गुणावली ।

इस पंक्ति में अनुप्रास अलंकार है|

अनुप्रास अलंकार का अर्थ है, जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति होती   है,   वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है।

ख . कनक कनक ते सौ गुनी , मादकता अधिकाय । या खाए बौराय जग , वा पाये बौराय ।

यमक अलंकार यहाँ ‘कनक’ शब्द का प्रयोग दो बार हुआ है। प्रथम कनक का अर्थ ‘सोना’ और दूसरे कनक का अर्थ-धतूरा है।

यमक अलंकार  : किसी कविता या काव्य में एक ही शब्द दो या दो से अधिक बार आए और भिन्न-भिन्न स्थानों पर उसका अर्थ भिन्न-भिन्न हो, वहां यमक अलंकार होता है।

ग . मंगल को देखि पट देत बार - बार

यहाँ श्लेष अलंकार है। इस काव्य-पंक्ति में 'पट' के दो अर्थ हैं– (क) वस्त्र और (ख) किवाड़।

श्लेष अलंकार है क्योंकि  जहाँ एक ही शब्द के अनेक अर्थ निकलते हो वह श्लेष अलंकार होता है ।

घ . सुवासित भीगी हवाएं सदा पावन मां स​

सुवासित भीगी हवाएँ सदा पावन माँ सरीखी   इस पंक्ति में उपमा अलंकार है|

उपमा अलंकार में किसी वस्तु की तुलना किसी प्रसिद्ध वस्तु से की जाए, वहाँ उपमा अलंकार होता है, या जहाँ दो वस्तुओं में समानता का भाव व्यक्त किया जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/8129021

मखमल के झूल पड़े हाथी-सा टीला

इसमें कोन सा अलंकार है|

Similar questions