निम्नलिखित काव्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखिए :
जाने क्या रिश्ता है, जाने क्या नाता है
जितना भी उँडेलता हूँ, भर-भर फिर आता है
दिल में क्या झरना है?
मीठे पानी का सोता है
भीतर वह, ऊपर तुम
मुसकाता चाँद ज्यों धरती पर रात-भर
मुझ पर त्यों तुम्हारा ही खिलता वह चेहरा है!
(क) कवि किस पर क्या उड़ेलता है, जो पुनः भर-भर आता है?
(ख) कवि ने दिल की तुलना किससे की है, और क्यों?
(ग) कवि की मानसिक स्थिति कैसी है?
Answers
Answered by
12
Answer:
(क) कवि किस पर क्या उड़ेलता है, जो पुनः भर-भर आता है?
●कवी अपने भितर प्रीय केलिए समाए हुए स्नेह रूपी जल को उडेल्ता है जो पुनः भर-भर आता है ।
(ख) कवि ने दिल की तुलना किससे की है, और क्यों?
●कवि ने दिल की तुलना खुद से की क्युंकि वह इसमें से जितना भी प्रेम उँडेलता है उतना ही यह और भर जाता है। उसके हृदय में अपार प्रेम भावना विद्यमान है।
(ग) कवि की मानसिक स्थिति कैसी है?
●कवि की मान्शिक स्तिथि आपराधबोध से ग्रसित हो जाता है अपनी प्रियतमा (सबसे प्यारी स्त्री)को भूलने का दंड चाहता है क्योंकि उसके अत्यधिक स्नेह के कारण उसकी आत्मा कमजोर हो गई है। उसका अपराधबोध से दबा मन यह प्रेम सहन नहीं कर पा रहा है। उसका मन आत्मग्लानि से भर उठता है।
Similar questions