निम्नलिखित काव्यांश ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :-
ओ शहर की भीड़ अब मुझको क्षमा दो
लौट कर मैं गाँव जाना चाहता हूँ।
तू बहुत सुंदर, बहुत मोहक
कि अब तुझसे घृणा होने लगी है
अनगिनत तन-सुख भरे हैं ,शक नहीं है
किंतु मेरी आत्मा रोने लगी है
गाँव की वह धूल जो भूली नहीं है
फिर उसे माथे लगाना चाहता हुँ।
कीमती पकवान, मेवे सब यहाँ हैं
गाँव के गुड की महक लेकिन नहीं
शाम आकर्षक दुपहरी भी भली है |
गाँव से चलते हुए जो दिया था |
वह वचन जाकर निभाना चाहता हूँ।
ओ शहर की भीड़ अब मुझको क्षमा दो
लौटकर मैं गाँव जाना चाहता हूँ।
1. कवि कहाँ जाना चाहता है ?
2. कवि किसे अपने माथे पर लगाना चाहता है ?
3. गाँव के गुड़ की महक किसमें नहीं है ?
कवि कौन सा वचन निभाना चाहता है ?
Answers
Answered by
1
Answer:
1. Kavi gauv jana chahata hai
2.Kavi gauv ki dhool ko maathe par lagana chahata hai
3. Keemti pakwan aur meve me gauv ki mehek nahi hai
4. Kavi gauv se chalte huye jo vachan diya tha wo nibhana chahata hai
Similar questions