Hindi, asked by charu1365, 7 months ago

निम्नलिखित काय्याश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
बिहसि लखनु बोले मृदु बानी। अहो मुनीसु महाभट मानी ॥
पुनि पुनि मोहि देखाव कुठारु । चहत उड़ावन फूकि पहारू ।
इहाँ कुम्हड़बतिया कोउ नाहीं। जे तरजनी देखि मरि जाहीं।।
देखि कुटारू सरासन वाना । में कछु कहा सहित अभिमाना
(क) "मुनीसु' कौन है? लक्ष्मण उनसे बहस क्यों कर रहे हैं?
(ख) लक्ष्मण के हँसने का क्या कारण है?
(ग) लक्ष्मण की 'मृदुवाणी' की क्या विशेषता है?
(घ) आशय स्पष्ट कीजिए- चहत उड़ायन पूंकि पहारु ।
(ङ) 'कुम्हड़बतिया' का उदाहरण क्यों दिया teell​

Answers

Answered by prachisrivastava957
1

Answer:

1. मुनीसु-परशुरामजी है। उन्होंने शिव-धनुष तोड़े जाने पर राम को बुरा-भला कहा और बार-बार धनुष दिखाकर दंड देने की बात कही इसलिए लक्ष्मण उनसे बहस कर रहे हैं।

2. लक्ष्मण जी के हंसने का मुख्य कारण यह था कि जो परशुराम बार-बार अपने फावड़े को उठा रहे थे और अपने आपकी स्माइल तारीफ कर रहे थे इसलिए लक्ष्मण जी हंसने लगे ।

3. परशुराम के क्रोध करने पर लक्ष्मण ने धनुष के टूट जाने के लिए ... ने परशुराम का घोर विरोध किया है लेकिन अधिकतर व्यंग्य के ... बिहसि लखनु बोले मृदु बानी।

4. your answer given in the fig

5. यहाँ मुनीसु 'मुनि परशुराम' को कहा गया है। लक्ष्मण उनसे इसलिए बहस कर रहे हैं क्योंकि परशुराम स्वयं को इस धरती को नृप विहीन करने वाले योद्धा बताते हुए व फरसे का भय दिखा रहे हैं और राम, लक्ष्मण को अत्यंत सुकोमल मान रहे हैं।

Explanation:

Hope this answer will help u dear !

Attachments:
Similar questions