निम्नलिखित कर्तृवाच्य से कर्मवाच्य में बदलिए :-
(1) गोपाल पत्र लिखता है।
(2) मैं अख़बार नहीं पढ़ सकता।
(3) लड़कियाँ गीत गा रही हैं।
(4) मैं यह वजन उठा नहीं पाऊँगा।
(5) मैं यह दृश्य नहीं देख सकता|
(6) मजदूर पत्थर नहीं तोड़ रहे।
(7) यह छात्रा भावभीनी श्रद्धांजलि दे रही है।
Answers
Answered by
12
✬ उत्तर ✬
1.) गोपाल के द्वारा पत्र लिखा जाता है / गोपाल से पत्र लिखा जाता है ।
2.) मुझ से अखबार पढ़ा नही जाता ।
3.) लड़कियों के द्वारा गीत गाया जा रहा है।
4.) मुझसे यह वजन नहीं उठाया जाएगा।
5.) मेरे से यह दृश्य नहीं देखा जाता।
6.) मजदूरों से पत्थर नहीं तोड़े जा रहे।
7.) यह छात्रा के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है।
___________________________
● वाच्य के तीन भेद होते हैं।
- 1 】कर्तृवाच्य :- जिन वाक्यों में कर्ता की प्रधानता होती है उसे कर्तृवाच्य कहा जाता है। जैसे - श्याम किताब पड़ता है।
- 2】 कर्मवाच्य :- जिन वाक्यों से कर्म की प्रधानता का बोध हो या कर्म की प्रधानता हो उसे कर्मवाच्य कहते है। जैसे - श्याम से किताब पढ़ी जाती है।
- 3.】भाववाच्य :- जिन वाक्यों में भाव की प्रधानता होती है उसे भाववाच्य कहते है। जैसे- रोहन से खाया नही जाएगा।
◆ कर्तृवाच्य से कर्मवाच्य में बदलने के नियम ।
- क्रिया को कर्म के लिंग और वचन के अनुसार बदला जाता है।
- कर्ता के बाद के द्वारा या दवारा , से लगाया जाता है।
Answered by
0
Answer:
The above answers is correct.
I really appreciate it.
Similar questions