Math, asked by maahira17, 1 year ago

निम्नलिखित कथनों में जो संख्या प्रकट हो रही है उन्हें मानक रूप में व्यक्त कीजिए ।
(i) 1 माईक्रॉन  \frac {1}{1000000} m के बराबर होता है।
(ii) एक इलेक्ट्रॉन का आवेश 0.000,000,000,000,000,000,16 कुलंब होता है।
(ii) जीवाणु की माप 0.0000005 m है।
(iv) पौधों की कोशिकाओं की माप 0.00001275 m है।
(v) मोटे कागज़ की मोटाई 0.07 mm है।

Answers

Answered by nikitasingh79
5

Answer WITH Step-by-step explanation:

(i)1 माईक्रॉन 1/1000000 m के बराबर होता है।

1/1000000

= 1 × 10⁻⁶

 

(ii) एक इलेक्ट्रॉन का आवेश 0.000,000,000,000,000,000,16 कुलंब होता है।

0.000,000,000,000,000,000,16

= 1.6 × 10⁻¹⁹

 

(iii) जीवाणु की माप 0.0000005 m है।

= 0.0000005

= 5 × 10⁻⁷

 

(iv) पौधों की कोशिकाओं की माप 0.00001275 m है।

= 0.00001275

= 1.275 × 10⁻⁵

 

(v) मोटे कागज़ की मोटाई 0.07 mm है।

= 0.07

= 7 × 10⁻²

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

एक ढेर में पाँच किताबें हैं जिनमें प्रत्येक की मोटाई 20 mm तथा पाँच कागज़ की शीटें हैं। जिनमें प्रत्येक की मोटाई 0.016 mm है। इस ढेर की कुल मोटाई ज्ञात कीजिए।

https://brainly.in/question/10768622

निम्न संख्याओं को सामान्य रूप में व्यक्त कीजिए : (i)  3.02 \times 10^{-6} (ii)  4.5 \times 10^4 (iii)  3 \times 10^{- 8} (iv)  1.0001 \times 10^9 (v)  5.8 \times 10^{12} (vi)  3.61492 \times 10^6

https://brainly.in/question/10768628

Answered by 108smpatil
1

Answer:

SSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSSS SSSSSSSSSSSSSE SSSSSSSSSSSSSESSSSSSSSSSSSSSSSSSS SSSSSSSSSSSSSE SSSSSSSSSSSSSESSSSSSSSSSSSSSSSSSS SSSSSSSSSSSSSE

Similar questions