Hindi, asked by afzaalmalik685, 11 months ago

निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे
पहचान कर लिखिए:
डॉ० राजेन्द्र प्रसाद एक कवि के रूप में प्रसिद्ध हैं।
'क्या लिखू?' के लेखक रामधारी सिंह 'दिनकर' हैं।
। 'ध्रुवस्वामिनी' जयशंकर प्रसाद की रचना है।
मुंशी प्रेमचन्द एक समालोचक के रूप में प्रसिद्ध हैं।​

Answers

Answered by bhatiamona
4

उपरोक्त कथनों में से तीसरा कथन सही है।

ध्रुवस्वामिनी जयशंकर प्रसाद की रचना है।  

ध्रुवस्वामिनी हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार जयशंकर द्वारा रचित एक प्रसिद्ध हिंदी नाटक है। यह नाट्य रचना के जय शंकर प्रसाद की अंतिम रचना थी। इस नाट्य रचना को एक श्रेष्ठ नाट्य कृति माना जाता है। इस नाटक का कथानक गुप्त काल से संबंधित रहा है। प्रसाद जी ने इतिहास को अपनी नाट्य अभिव्यक्ति का माध्यम बनाकर वर्तमान मानव जीवन की समस्या को प्रस्तुत किया है।

इस नाटक के 3 अंक हैं। नाटक के मुख्य पात्र चंद्रगुप्त द्वितीय और ध्रुवस्वामिनी हैं। ध्रुवस्वामिनी चंद्रगुप्त द्वितीय की पत्नी थी। नाटक की चंद्रगुप्त और ध्रुवस्वामिनी की अनुपम कहानी पाठकों के हृदय को छू लेती है। यह जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित एक अनुपम कृति है।

Similar questions