निम्नलिखित लोकोक्तियाँ का अर्थ लिखे और वाक्य में प्रयोग करे।
1. डूबते को तिनके का सहारा ।
2. दूध का दूध , पानी का पानी ।
Answers
Answered by
6
Answer:
निम्नलिखित लोकोक्तियाँ का अर्थ :
1• डूबते को तिनके का सहारा।
उत्तर: दोस्तो जब कोई किसी मुसीबत मे पड जाता है तो वह सोचता है की कास मुझे कोई एक साहरा भी मिल जाए । और इस बिच उसे ऐसा कुछ मिल जाता है जो उसके लिए बहुत फायदेमन्द बन जाता है ।
2• दूध का दूध, पानी का पानी।
उत्तर: सच्चा न्याय करना ।
वाक्य में प्रयोग:
1• डूबते को तिनके का सहारा।
उत्तर: जब रोहिला की झोपड़ी में आग लगी तो पड़ोसियों की थोड़ी-बहुत मदद ही उसके लिए डूबते को तिनके का सहारा बनी।
2• दूध का दूध, पानी का पानी।
उत्तर: बीरबल अपनी बुद्धिमानी से अकबर के दरबार में हर समस्या का हल निकाल कर दूध का दूध और पानी का पानी कर देते थे।
आशा है कि इससे सहायता मिलेगी।
Answered by
11
Explanation:
1. डूबते को तिनके का सहारा ।
लोकोक्ति का हिन्दी में अर्थ – विपत्ति में पड़े हुए मनुष्य को थोड़ा सहारा भी काफी होता है।
लोकोक्ति का वाक्य प्रयोग – संकट के समय रमेश को इस बात से आशा की किरण दिखाई दी कि ‘डूबते को तिनके का सहारा।
2. दूध का दूध , पानी का पानी ।
लोकोक्ति का हिन्दी में अर्थ – सच्चा न्याय
लोकोक्ति का वाक्य प्रयोग – जब जज के सामने अपराधी को बुलाया गया तो ऐसे साक्ष्य पेश किए गए कि दूध का दूध और पानी का पानी हो गया।
Similar questions