Hindi, asked by abdulaziz3, 1 year ago

निम्नलिखित लेखको मे से किसी एक लेखक का जीवन परिचय एवं उनकी एक रचना का नाम लिखिए

Answers

Answered by rishabhranjanishwar1
32
हिन्दी के प्रसिद्ध कवियों में से एक राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर 1908 को  सिमरिया नामक स्थान पे हुआ। इनकी मृत्यु 24 अप्रैल, 1974 को चेन्नई) में हुई ।

जीवन परिचय : हिन्दी के सुविख्यात कवि रामाधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर 1908 ई. में सिमरिया, ज़िला मुंगेर (बिहार) में एक सामान्य किसान रवि सिंह तथा उनकी पत्नी मन रूप देवी के पुत्र के रूप में हुआ था। रामधारी सिंह दिनकर एक ओजस्वी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कवि के रूप में जाने जाते थे। उनकी कविताओं में छायावादी युग का प्रभाव होने के कारण श्रृंगार के भी प्रमाण मिलते हैं। दिनकर के पिता एक साधारण किसान थे और दिनकर दो वर्ष के थे, जब उनका देहावसान हो गया। परिणामत: दिनकर और उनके भाई-बहनों का पालान-पोषण उनकी विधवा माता ने किया। दिनकर का बचपन और कैशोर्य देहात में बीता, जहाँ दूर तक फैले खेतों की हरियाली, बांसों के झुरमुट, आमों के बगीचे और कांस के विस्तार थे। प्रकृति की इस सुषमा का प्रभाव दिनकर के मन में बस गया, पर शायद इसीलिए वास्तविक जीवन की कठोरताओं का भी अधिक गहरा प्रभाव पड़ा।



रचना:

रेणुका – में अतीत के गौरव के प्रति कवि का सहज आदर और आकर्षण परिलक्षित होता है। पर साथ ही वर्तमान परिवेश की नीरसता से त्रस्त मन की वेदना का परिचय भी मिलता है।

हुंकार – में कवि अतीत के गौरव-गान की अपेक्षा वर्तमान दैत्य के प्रति आक्रोश प्रदर्शन की ओर अधिक उन्मुख जान पड़ता है।

रसवन्ती - में कवि की सौन्दर्यान्वेषी वृत्ति काव्यमयी हो जाती है पर यह अन्धेरे में ध्येय सौन्दर्य का अन्वेषण नहीं, उजाले में ज्ञेय सौन्दर्य का आराधन है।

सामधेनी (1947 ई.)- में दिनकर की सामाजिक चेतना स्वदेश और परिचित परिवेश की परिधि से बढ़कर विश्व वेदना का अनुभव करती जान पड़ती है। कवि के स्वर का ओज नये वेग से नये शिखर तक पहुँच जाता है।


abdulaziz3: but no problem
rishabhranjanishwar1: he is not using this app
abdulaziz3: for helping
rishabhranjanishwar1: rarely he does
rishabhranjanishwar1: ok
abdulaziz3: my question
rishabhranjanishwar1: ok great now bye
abdulaziz3: please send sms at my whatsapp
abdulaziz3: bye
abdulaziz3: hello
Answered by bhatiamona
13

प्रश्न में किसी लेखक का नाम नहीं दिया गया है, इसलिए अमुक लेखक (मुंशी प्रेमचंद जी) का परिचय दिया जा रहा है..

प्रेमचंद जी का जीवन परिचय

प्रेमचंद जी का जन्म 31  जुलाई 1880 को वाराणसी जिले (उत्तर प्रदेश) के लमही गाँव में एक कायस्थ परिवार में हुआ था।

प्रेमचंद जी सादा एवं सरल जीवन के मालिक प्रेमचंद सदा मस्त रहते थे। भारत के उपन्यास सम्राट माने जाते हैं भारत के हिन्दी साहित्य में प्रेमचन्द का नाम अमर है। मुंशी प्रेमचंद को हिंदी और उर्दू साहित्य के आधुनिक क्षेत्र के महान लेखकों में से एक माना जाता है। मुंशी प्रेमचंद्र द्वारा लिखे गये उपन्यासों को बाद में कई फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में प्रसारित किया गया।  

मुंशी प्रेमचंद जी की रचनाओं के नाम

ईदगाह' भारत के महान कहानीकार मुंशी प्रेमचंद की एक कहानी द्वारा लिखी गई  है। यह कहानी एक लड़के के प्रति दादी के लिए प्यार और भावना की है |

"कफ़न कहानी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई है |  

घीसू और माधव  और कफ़न कहानी के दो पात्र है |

बड़े घर की बेटी कहानी  मुंर्शी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई है |

पूस की रात कहानी प्रेमचंद जी  द्वारा लिखी गई है |

कहानी ‘पूस की रात’ में हल्कू के माध्यम से कहानी कार ने भारतीय किसान की लाचारी का यथार्थ चित्रण किया है ।  

अनाथ लड़की  कहानी मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई|

हिंसा परमो धर्म कहानी मुंशी प्रेम चंद द्वारा लिखी गई है|

'बूढ़ी काकी' कहानी मुंशी प्रेमचन्द के द्वारा लिखी है |

Similar questions